Surprise Me!

SootrDhar: टोल के बहाने लूट की खुली छूट...| Anand Pandey |

2022-03-11 611 Dailymotion

सूत्रधार में देखिए कि हमारी कलियासोत नदी को बचाने की मुहिम रंग लगाई है। कलियासोत के 33 मीटर के दायरे की जांच के मंत्री ने फिर दिए तहसीलदार को आदेश। कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेढ़ा के सवाल के जवाब में नगरीय प्रशासन मंत्री ने दिया लिखित जवाब। वहीं, दूसरी रिपोर्ट में बताएगे कि कैसे मप्र में टोल की आड़ में कंपनियां जनता को लूट रही है। लागत से कई गुना वसूली हो चुकी है, फिर भी जारी है टोल नाकों पर वसूली। विधानसभा में गूंजा ये मामला। तीसरी रिपोर्ट में देखिए भोपाल के नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट की 100 छात्राओं के साथ यौन शोषण का मामला। सीएम ने दिए जांच के निर्देश। द सूत्र से बातचीत में आरोपी प्रोफेसर की सफाई बोले- झूठी शिकायत की गई। साथ ही बताएगे कि कैसे कर्ज में डूबी मप्र सरकार ने खुद की सुविधाओं के बजट बढ़ाया और जरूरतमंदों का किया बजट कम।<br />

Buy Now on CodeCanyon